विश्वास का होना जरूरी क्यों है —
जीवन में विश्वास जरूरी है। यह बात बिल्कुल सही है, क्योंकि विश्वास के बगैर जिया नहीं जा सकता है। संदिग्ध विचारों के साथ हम सकारात्मक नहीं रह सकते। परन्तु हर किसी के साथ विश्वास किया भी तो नहीं जा सकता! कारण कि जहाँ विश्वास होता है, वहीं विश्वासघात भी होता है।