कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
किसी भी परिवार एवमं समाज का भविष्य युवाओं के सोच पर निर्भर करता है। आज का युवा महत्त्वाकांक्षी है, प्रतिभाशाली भी है। परन्तु इस भौतिकवादी युग में वह सब-कुछ कोशिश किये बिना बहुत शीघ्रता से हासिल करना चाहता है। इस आपाधापी में असफल होने पर वह निराश हो जाता है।