स्वामी तपेश्वरानंद — Tribute to Swami Tapeshwaranand (Lal Baba)
देव भूमि है आर्यावर्त! जिसे दुनिया भारतवर्ष के नाम से जानती है। ऐसा कोई काल नहीं जब यहाँ किसी न किसी रुप में महान आत्माओं का अवतरण न हुवा हो। स्वामी तपेश्वरानन्द भी उन्हीं में से एक हुए। तत्कालीन बिहार के बोकारो जिलांतर्गत एक छोटा सा गांव है, मोचरो।