Adhyatmpedia

Cornerstone contants

अध्यात्म का अर्थ है अपने भीतर के चेतन तत्त्व को जानना। यह महाविद्या है, इसे जान लेने के पश्चात और किसी विषय-वस्तु को जानने की आवश्यकता नहीं होती ...

जीवन जिसे हम जिंदगी भी कहते हैं, इसे परिभाषित करना सरल नहीं है। कोई इसे  किस तरह जीता है , यह उसका …

संतोष परम सुख है, अगर आप संतुष्ट हैं, तो आपके सभी दुख मिट जाते हैं। आप शांति से सोते हैं, खुशी खुशी जागते हैं। आप के ह्रदय में प्रेम और करुणा भरी रहती है और आप को असीम शांति का अहसास होता है।

मनुष्य को तीन प्रकार की अनुभूतियां होती हैं। एक अनुभुति दुख की, एक अनुभुति सुख की और एक अनुभुति आनंद की होती है।